Corona Vaccination : देश ने बनाया नया रिकॉर्ड, आज एक करोड़ से ज्यादा लगाई गईं कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली : भारत देश ने आज एक नया रिकॉर्ड बनाया है. आज एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन लगाई गईं. ये एक दिन में अब तक की सर्वाधिक लगाई गयी कोरोना वैक्सीन है.
भारत में 62 लगी करोड़ कोरोना वैक्सीन
नई दिल्ली: भारत में शुक्रवार को कोविड-19 रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी जो अब तक किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि रात तक संकलित अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि में देश में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा 62 करोड़ (62,09,43,580) खुराक को पार कर गया है. दिन भर की अंतिम रिपोर्ट देर रात तक तैयार होगी.
एक दिन में एक करोड़ से अधिक टीकाकरण के रिकॉर्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता और टीकाकरण अभियान में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को ट्वीट कर बधाई दी है.
Record vaccination numbers today!
— Narendra Modi (@narendramodi) August 27, 2021
Crossing 1 crore is a momentous feat. Kudos to those getting vaccinated and those making the vaccination drive a success.