
राष्ट्रीय
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब, तंगधार सेक्टर में LoC पार करते समय दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया
Special Coverage News
14 Aug 2018 11:14 AM IST

x
भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया. तंगधार सेक्टर में LoC पार करते समय दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया है. मिली जानकारी के मुताबिक अभी भी गोलीबारी जारी है.
भारतीय सेना के इस हमले से पाक सेना में खलबली मच गई है. पाकिस्तानी हमले में एक सैनिक कल भी शहीद हो गया था. इन घटनाओं के बाद सेना की निगरानी सीमा पर सख्त चल रही थी. वैसे भी पन्द्रह अगस्त के चलते सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही थी.
Next Story