राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मारा

Sujeet Kumar Gupta
18 May 2019 7:36 AM GMT
जम्मू कश्मीर में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मारा
x
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पंजगाम गांव के निवासी शौकत अहमद डार के रूप में हुई

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जहां पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है। हालांकि सुरक्षा बलों ने दो आतंकी भी मार गिराए। वहीं अनंतनाग में भी एनकाउंटर जारी है। अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में आज सुबह आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के बीच मुठभेड़ हुई थी। वहीं सुरक्षाबलों ने दो आतंकी भी ढेर कर दिए। पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद पंजगाम गांव में रात में सुरक्षाबलों ने घेराव कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

हालांकि छिपे हुए आतंकवादियों को चुनौती देने पर उन्होंने सुरक्षा बलों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान पंजगाम गांव के निवासी शौकत अहमद डार के रूप में हुई है। वह हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) के संगठन का था। जानकार सूत्रों ने बताया कि मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान और वह किस समूह से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है।

Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story