राष्ट्रीय

भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से तबाह की पाकिस्तानी चौकियां, देखें Video

Arun Mishra
5 March 2020 1:59 PM GMT
भारतीय सेना की बड़ी कामयाबी, एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल से तबाह की पाकिस्तानी चौकियां, देखें Video
x
सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया था

भारतीय सेना (Indian Army) ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तानी आर्मी को मुंहतोड़ जवाब दिया था. सूत्रों के मुताबिक, सेना ने पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करने के लिए एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का इस्तेमाल किया था. साथ ही गोले-बारूद भी दागे थे.

पाकिस्तान की ओर से हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कराने के लिए सीजफायर का उल्लंघन कई बार किया गया. इसके जवाब में 24 और 25 फरवरी को पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने ये एक्शन लिया. इन चौकियों का इस्तेमाल आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए करते थे.



OIC ने किया LOC का दौरा

दूसरी तरफ, पाकिस्तान के दौरे पर आए इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के दल ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चखोटी सेक्टर का दौरा किया.

पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ओआईसी के महासचिव के जम्मू-कश्मीर मामलों के विशेष दूत यूसुफ अल दोबे के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल ने नियंत्रण रेखा के पास के इलाके का दौरा कर स्थिति का जाजया लिया.

Next Story