राष्ट्रीय

Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात, आप भी सुनें

Special Coverage Desk Editor
20 July 2023 10:55 AM IST
Asia Cup 2023 में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कही बड़ी बात, आप भी सुनें
x
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है. एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाली है.

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का शेड्यूल बुधवार को जारी कर दिया गया है. एशिया कप की शुरूआत 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाली है. इस दौरान फाइनल समेत कुल 13 मैच खेले जाएंगे. एशिया कप की 6 टीमों के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप ए में भारत,पाकिस्तान और नेपाल की टीमें हैं तो वहीं ग्रुप बी में अफगानिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं. भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के साथ श्रीलंका कैंडी में अपना पहला मैच खेलेगी. इस पर जब टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ से वेस्टइंडीज में सवाल पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया.

राहुल द्रविड़ भारत पाकिस्तान मैच पर बात करते हुए कहा कि, “शेड्यूल जारी हो गया है, हमें पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार खेलने के लिए सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करना होगा. मुझे पता है कि हमें पहला मैच पाकिस्तान और दूसरा मैच नेपाल के खिलाफ खेलना है और हमें उसी पर ध्यान देने की जरूरत है. हमें अच्छा क्रिकेट खेलकर उन मैचों को जीतने की जरूरत है.”

राहुल ने आगे कहा कि, “अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ तीन बार खेलते हैं तो यह शानदार होगा, क्योंकि हम फाइनल में पहुंच चुके होंगे और पाकिस्तान भी. ये दोनों टीमों के लिए एक शानदार मुकाबला होगा. ये हमारे लिए भी बहुत अच्छा होगा क्योंकि हमारा लक्ष्य फाइनल खेलना है, लेकिन उससे पहले हमें पहले लीग स्टेज के दो मैच जीतने होंगे”

एशिया कप का पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में खेला जाएगा. लीग स्टेज के मैच 30 अगस्त से सुपर होंगे और 5 सितंबर को खत्म हो जाएंगे. इसके बाद सुपर 4 राउंड के मुकाबले 6 सितंबर से 15 सितंबर तक खेले जाएंगे. सुपर 4 की दो विजेता टीमों के बीच 17 सितंबर को फाइनल मैच खेला जाएगा.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story