राष्ट्रीय

भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 45720 नए केस और 1129 लोगों की मौत, कुल मरीज 12 लाख के पार

Arun Mishra
23 July 2020 10:03 AM IST
भारत में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में 45720 नए केस और 1129 लोगों की मौत, कुल मरीज 12 लाख के पार
x
भारत में पहली बार एक दिन में 1129 मौतें हुई हैं.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 12 लाख को पार कर गई है और मौत का आंकड़ा 29 हजार को पार कर गया है. बुधवार को कोरोना ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 45,720 नए मामले सामने आए. वहीं, पहली बार एक दिन में मौत का आंकड़ा 1000 को पार गया.

ICMR द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को भारत में कोरोना के 3,50,823 टेस्ट किए गए. इसी के साथ देश में कोरोना की टेस्टिंग का आंकड़ा 1,50,75,369 पहुंच गया है. भारत में अभी कोरोना के 4,26,167 केस एक्टिव हैं.

भारत में पिछले 24घंटे में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 45,720 मामले सामने आए हैं वहीँ 1,129मौतें हुईं हैं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 है जिसमें 4,26,167 सक्रिय मामले, 7,82,606 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले हैं कुल 29,861 मौतें शामिल हैं.

भारत में पहली बार एक दिन में 1129 मौतें

भारत में कोरोना तेजी से पैर फैला रहा है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,720 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 1,129 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले एक दिन में इतने नए केस कभी नहीं आए. यही नहीं, एक दिन में पहली बार मौत का आंकड़ा 1000 के आंकड़े को पार किया है.

इस बीच कई देशों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की खबरें आ रही हैं. ऑक्सफोर्ड में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और रिजल्ट बेहतर मिले हैं. ट्रायल सफल रहने पर भारत में भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा.

Next Story