24 घंटों में कोरोना के 96424 नए केस, अब तक 84372 मरीजों की मौत, कुल मामले 52 लाख के पार
नई दिल्ली : भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 96424 नए केस सामने आए और 1174 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 5214678 हो गई है जिसमें 1017754 सक्रिय मामले हैं और 4112552 ठीक हो चुके हैं। वहीं देशभर में कोरोना से अब तक 84,372 मरीजों की मौतें हो चुकी हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि लगभग 60 फीसदी सक्रिय मामले पांच सबसे अधिक प्रभावित राज्यों से हैं। 13 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां आज भी 5,000 से कम सक्रिय मामले हैं।
आईसीएमआर के मुताबिक, कोविड -19 के लिए 17 सितंबर तक 6,15,72,343 नमूनों की जांच की गई है। इनमें से गुरुवार को 10,06,615 नमूनों की जांच की गई।
India's #COVID19 case tally crosses 52-lakh mark with a spike of 96,424 new cases & 1,174 deaths in last 24 hours.
— ANI (@ANI) September 18, 2020
The total case tally stands at 52,14,678 including 10,17,754 active cases, 41,12,552 cured/discharged/migrated & 84,372 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/y16APBIA7h