भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 23,000 पार, 4749 हुए ठीक, अब तक 718 की मौत
मोदी सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि लॉकडाउन से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में मदद मिली है और बीते दस दिन में रोगियों के ठीक होने की दर लगभग दोगुनी हुई है. हालांकि सरकार ने कहा कि महामारी से निपटने के लिये जांच की गति बढ़ाने की जरूरत है. इस बीच देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की तादाद 23,077 हो गई है, 17610 एक्टिव केस हैं और 4749 मरीज ठीक हो चुके हैं. अबतक 718 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीँ पिछले 24 घंटे में 1684 नए केस आये हैं और 37 लोगों की मौत हो चुकी हैं. जिनमें से अबतक 686 लोगों की मौत हो चुकी है.
India's #COVID19 cases cross 23,000 mark - at 23,077. 17610 active cases, 4749 cured/discharged/migrated & 718 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/AVTdjC8Q7y
— ANI (@ANI) April 24, 2020
मुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन के डिजास्टर मैनेजमेंट कंट्रोल रूम के तीन और कर्मचारी करोना पॉजिटिव पाए गए. पहले दो कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद कंट्रोल रूम के सभी कर्मचारियों का टेस्ट कराया गई था. उसमे यह तीन सफाई कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए.
अहमदाबाद सुरत और राजकोट को कर्फ्यू से मुक्ति दी गई ,कोरोना के बहुत ज्यादा केस के चलते चिन्हित इलाको में लगाया गया था कर्फ्यू , आज सुबह 6 बजे से खत्म हुआ कर्फ्यू.
सीकर में कोरोना फॉजिट व्यक्ति की मौत प्रशासन में मचा हड़कंप कोरोना पोजिटिव रोगियों की संख्या हुई चार कई इलाकों में कर्फ्यू लगाया