राष्ट्रीय

Israel Hamas War: रमजान के पहले दिन गाजा में 70 से ज्यादा लोगों की मौत, हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर दागे 100

Special Coverage Desk Editor
13 March 2024 1:23 PM IST
Israel Hamas War: रमजान के पहले दिन गाजा में 70 से ज्यादा लोगों की मौत, हिजबुल्लाह ने भी इजरायल पर दागे 100
x
Israel Hamas War: इस्लामिक धर्म का पाक महीना रमजान शुरू हो चुका है। लेकिन रमजान में भी इजरायल हमास का युद्ध जारी है। दोनों समूह एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। लेबनान पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह के आतंकियों ने उत्तरी इजरायल की तरफ करीब 100 रॉकेट दागे हैं।

Israel Hamas War: इस्लामिक धर्म का पाक महीना रमजान शुरू हो चुका है। लेकिन रमजान में भी इजरायल हमास का युद्ध जारी है। दोनों समूह एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं। लेबनान पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में हिजबुल्लाह के आतंकियों ने उत्तरी इजरायल की तरफ करीब 100 रॉकेट दागे हैं।

जिसकी जानकारी इजरायली सूत्रों द्वारा दी गई। IDF के अनुसार, लेबनानी हिजबुल्लाह आतंकवादियों ने ऊपरी गैलील क्षेत्र और इजरायल के कब्जे वाले गोलान हाइट्स पर रॉकेट दागे हैं। देश की वायु रक्षा प्रणालियों ने कुछ रॉकेटों को हवा में ही मार गिराया। हमलों में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

अपने एक बयान में IDF ने पुष्टी की है कि उसके युद्धक विमानों ने हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों के जवाबी कार्रवाई में सुबह रॉकेट दागने के लिए इस्तेमाल किए गए तीन लांचरों को मार गिराया है। हिजबुल्लाह ने ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत से करीब 45 किलोमीटर पूर्व में जो बेका घाटी स्थित है वहां इजरायली हवाई हमलों के जवाब में किया।

30 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं

दरअसल, बेका घाटी जो इजरायली सीमा से करीबन 100 किलोमीटर दूर है वो हिजबुल्लाह का गढ़ माना जाता है। IDF ने अपने एक बयान में कहा है कि गोलान हाइट्स की ओर हिजबुल्लाह द्वारा किए गए हवाई हमलों के जवाब में आतंकवादी संगठन की वायु सेना से संबंधित दो ठिकानों को निशाना बनाया गया। रविवार को रमजान के पहले दिन गाजा में इजरायली हवाई हमलों में 70 लोग मारे गए हैं। इसकी पुष्टी गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है। इजरायली हमलों में अब तक 31,112 लोग मारे जा चुके हैं।

पिछले साल शुरू हुआ युद्ध

दरअसल, ये युद्ध 7 अक्टूबर को शुरू हुआ जब हमास के आतंकियों ने दक्षिणी इजरायल पर हमला कर दिया। इस हमले में हजारों लोग मारे गए करीबन 250 लोग बंधक बना लिए गए हैं। माना जा रहा है कि हमास ने अभी भी लगभग 100 लोगों को बंधक बनाकर रखा है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story