राष्ट्रीय

श्रीहरिकोटा: ISRO ने भारत सहित 8 देशों के 31 उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया लॉन्च

Special Coverage News
29 Nov 2018 6:34 AM GMT
श्रीहरिकोटा: ISRO ने भारत सहित 8 देशों के 31 उपग्रहों को सफलतापूर्वक किया लॉन्च
x
इसरो ने पीएसएलवी-सी43 के जरिये 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट (HysIS) और 30 अन्य उपग्रहों का गुरुवार सुबह सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.

श्रीहरिकोटा : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने पीएसएलवी-सी43 के जरिये 380 किलोग्राम भार वाले हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट (HysIS) और 30 अन्य उपग्रहों का गुरुवार सुबह सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया.

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा के सतीश धवन (Satish Dhawan) अंतरिक्ष केंद्र से सुबह 9:58 मिनट पर इन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया. 30 अन्य उपग्रहों का कुल वजन 261.5 किलोग्राम है. प्रक्षेपण यान के रवाना होने के बाद महज 112 मिनट में संपूर्ण अभियान पूरा हो जाएगा.

17 मिनट से अधिक की उड़ान भरने के बाद पीएसएलवी-सी43 (PSLV-C43) ने भारतीय उपग्रह हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग सेटेलाइट (HysIS) को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित कर दिया, जो वहां पांच साल तक रहेगा. इसके बाद रॉकेट 642 किलोमीटर की ऊंचाई से नीचे 503 किलोमीटर पर आएगा और उड़ान भरने के करीब 112.79 मिनट के भीतर अंतिम उपग्रह को उसकी कक्षा में पहुंचा देगा.


सभी 30 उपग्रह 504 किलोमीटर की कक्षा में स्थापित किए जाएंगे. इनमें से 23 सेटेलाइट अमेरिका के हैं और बाकी आस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन के हैं.

Next Story