प्रख्यात पत्रकार शिव कुमार मिश्रा तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान चयन समिति के अध्यक्ष बने
नई दिल्ली। अंग मदद फाउंडेशन भागलपुर बिहार की ओर से हर वर्ष दिए जाने वाले तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान की चयन समिति के अध्यक्ष स्पेशल कवरेज न्यूज़ के प्रतिष्ठित संपादक शिव कुमार मिश्रा बनाए गए।
यह जानकारी देते हुए अंग मदद फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रसून लतांत ने बताया कि तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान समिति के अन्य सदस्यों के रूप में पत्रकार अरुण मिश्र, समाज सेविका वंदना झा, प्रख्यात अधिवक्ता और लेखक राजेश तिवारी, वरिष्ठ कुमार पत्रकार कृष्णन और लेखिका और समाज सेविका हेमलता म्हस्के के बनाए गए हैं। यह सम्मान समारोह स्पेशल कवरेज न्यूज़,नई दिल्ली और युवा क्रांति रोटी बैंक, छपरा बिहार की मदद से आयोजित किया जाएगा।
सम्मान समारोह अक्टूबर में दिल्ली या भागलपुर में होगा। सम्मान के लिए वे सभी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अपने जीवन में जनहित में उल्लेखनीय कार्य किया हो। सम्मान के इच्छुक स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं या कोई किसी के नाम को भी प्रस्तावित कर सकते हैं। आवेदन वाट्सएप नंबर 9958103129 पर भेज सकते हैं।