नारायण राणे की गिरफ्तारी पर जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गई है.बीजेपी नारायण राणे के पक्ष में उतर आई है.इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नारायण राणे की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने ने इस गिरफ्तारी को संवैधानिक मूल्यों का हनन बताया है.
जेपी नड्डा ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "महाराष्ट्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्री नारायण राणे जी की गिरफ़्तारी संवैधानिक मूल्यों का हनन है। इस तरह की कार्यवाही से ना तो हम डरेंगे, ना दबेंगे।भाजपा को जन-आशीर्वाद यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से ये लोग परेशान है। हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ते रहेंगे, यात्रा जारी रहेंगी"
आपको बता दे कि नारायण राणे ने रायगढ़ जिले में सोमवार को 'जन आशीर्वाद यात्रा' के दौरान कहा, ''यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को यह नहीं पता कि आजादी को कितने साल हुए हैं. भाषण के दौरान वह पीछे मुड़ कर इस बारे में पूछताछ करते नजर आए थे. अगर मैं वहां होता तो उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.''
.