नई दिल्ली : मध्य प्रदेश की राजनीति के 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया अब से कुछ देर में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. वह अपने घर से रवाना हो गए हैं और सीधे बीजेपी के मुख्यालय पहुंचेंगे. होली के मौके पर सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उनके जाने के साथ ही 22 विधायकों ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
#WATCH Jyotiraditya Scindia leaves from his residence in Delhi. pic.twitter.com/AtYsgYs3jq
— ANI (@ANI) March 11, 2020
बीजेपी नेता जफर इस्लाम अभी ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर पहुंचे हैं, वो ही इन्हें बीजेपी दफ्तर तक लेकर जाएंगे. जहां जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा का दामन थामेंगे.
घर से निकलते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आपको पता है कि मैं कहां जा रहा हूं. इस्तीफे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं वहां पर ही मीडिया से बात करूंगा. मध्य प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीडी शर्मा बीजेपी के मुख्यालय पहुंच गए हैं. अब से कुछ देर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी ज्वाइन करेंगे.