राष्ट्रीय

Kala Jathedi Marriage: शादी के 7 फेरों को तैयार 'रिवॉल्वर रानी', 6 घंटे की पैरोल पर आएगा दूल्हा

Special Coverage Desk Editor
10 March 2024 4:09 PM IST
Kala Jathedi Marriage: शादी के 7 फेरों को तैयार रिवॉल्वर रानी, 6 घंटे की पैरोल पर आएगा दूल्हा
x
Kala Jathedi Marriage: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन, इसबार वह किसी अपराध के लिए नहीं, बल्कि अपनी शादी (Marriage) के लिए. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं.

Kala Jathedi Marriage: गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी (Kala Jatheri) एक बार फिर सुर्खियों में है. लेकिन, इसबार वह किसी अपराध के लिए नहीं, बल्कि अपनी शादी (Marriage) के लिए. तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. यह शादी दिल्ली में पूरी पुलिस की निगरानी में होगी. बता दें कि, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मुख्य सरगना जठेड़ी दूल्‍हा बनने के ल‍िए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए कोर्ट से दूल्‍हे राजा को शादी के ल‍िए पैरोल भी म‍िल गई है. काला जठेड़ी की दुल्हनियां कोई और नहीं बल्‍क‍ि गैंगस्टर अनुराधा चौधरी (Anuradha chaudhary) उर्फ मैडम मिंज रिवॉल्वर रानी है. लेडी डॉन अनुराधा दूल्हन बन सजने को तैयार हैं. जिन हाथों ने बरसों तक अत्याधुनिक हथियार थामे थे उन हाथों में जल्द मेहंदी लगने जा रही है. एक इंटरव्यू में अनुराधा चौधरी ने शादी की पूरी जानकारी दी और शादी के कार्ड्स भी दिखाए.

शादी से पहले दुल्‍हन और गैंगस्टर अनुराधा चौधरी उर्फ मैडम मिंज रिवॉल्वर रानी ने इंटरव्यू में बताया कि क‍ि तैयारियां पूरी हो गई है लेकिन शादी साधारण तरीके से होगी. उन्‍होंने बताया है क‍ि इसकी वजह है 2 मार्च को उनके घर में एक दुखद घटना घटी है. उन्‍होंने बताया क‍ि 2 मार्च को संदीप उर्फ काला जठेड़ी के चाचा के देहांत के चलते शादी साधारण तरीके से होगी.

12 मार्च को दिल्ली में होने जा रही इस शादी के ल‍िए काला जेठड़ी को 6 घंटे की पैरोल मिली है. 11 मार्च को दुल्‍हन र‍िवॉल्‍वर रानी की मेहंदी का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं ग्रह प्रवेश 14 मार्च को होगा. बताया जा रहा है क‍ि संदीप उर्फ काला जेठड़ी के चाचा के देहांत के चलते कुछ रस्में नहीं हो पाएगी. इसल‍िए शादी के कार्यक्रम में बारात‍ियों के ल‍िए कार्यक्रम होंगे.

कोर्ट ने संदीप को उसकी शादी के लिए पैरोल दे दी है. अनुराधा पहले से ही जमानत पर हैं. उनकी शादी का निमंत्रण कार्ड भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अनुराधा पर राजस्थान और दिल्ली में मनी लॉन्ड्रिंग, अपहरण, धमकी देने और हथियार अधिनियम से संबंधित कई मामले चल रहे हैं.

दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार, संदीप जो जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है पर दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में डकैती, हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली और हथियार अधिनियम के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. द‍िल्‍ली पुल‍िस की स्पेशल सेल की एक टीम ने 30 जुलाई 2021 को यमुनानगर-सहारनपुर एक्‍सप्रेसवे पर एक ढाबे के पास से गिरफ्तार किया था. वे उस समय एक साथ रह रहे थे.

बताया जा रहा है क‍ि दोनों की प्रेम कहानी 2020 में शुरू हुई जब अनुराधा की मुलाकात मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पार्टनर विक्की सिंह, जो आनंदपाल का भाई भी है और उसके जर‍िए संदीप से बात हुई. संदीप के डोजियर के मुताबिक, उसने अनुराधा से एक मंदिर में शादी की और कुछ महीनों तक इंदौर में किराए के मकान में रहे. पुलिस ने कहा कि मार्च 2021 में दोनों बिहार गए और कुछ महीनों तक वहां रहे. जून में, वह बिहार से चले गए और उत्तर प्रदेश के लखनऊ चले गए. इसके बाद वह महाराष्ट्र के शिरडी गए और यूपी के मथुरा भी गए.

दिल्ली पुलिस ने बिंदापुर इलाके के बैंक्वेट हॉल के आसपास और भीतर सुरक्षा का जायजा लेना शुरू कर दिया है. बैंक्वेट हॉल के आसपास रहने वाले और शादी में आने वाले गेस्ट की सारी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. इसके लिए घर और आसपास CCtV से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है. गैंगस्टर्स की शादी में कितने लोग शामिल होंगे ये कोर्ट के आदेश से तय हुआ है, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी शादी के मेहमानों से ज्यादा होगी. कहीं विरोधी गैंग इस अवसर पर कोई गड़बड़ न कर दे इसलिए पुलिस के लोकल स्टाफ के साथ स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें भी आसपास मौजूद रहेंगी.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story