राष्ट्रीय

कश्मीर गाजा नहीं है.... शेहला रशीद ने PM मोदी और अमित शाह की जमकर की तारीफ़! जानिए- क्या कहा!

Arun Mishra
15 Nov 2023 12:13 PM IST
कश्मीर गाजा नहीं है.... शेहला रशीद ने PM मोदी और अमित शाह की जमकर की तारीफ़! जानिए- क्या कहा!
x
शेहला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) की पूर्व छात्र नेता शेहला रशीद ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है। समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए पूर्व छात्र नेता की यह टिप्पणी तब आई जब उनसे पूछा गया कि क्या वह पहले पत्थरबाजों के प्रति सहानुभूति रखती थीं।

शेहला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कश्मीर गाजा नहीं है. कश्मीर में मोदी सरकार ने अच्छा काम किया है. यहां की मौजूदा स्थिति काफी अच्छी है और इससे हम काफी खुश हैं.

इस दौरान जब शेहला से यह पूछा गया कि कभी आप पत्थबाजों को सपोर्ट करती थीं, इसके जवाब में जेएनयू छात्रसंघ की पूर्व उपाध्यक्ष ने कहा, हां 2010 में ऐसा था लेकिन आज ऐसा नहीं है. कश्मीर की मौजूदा स्थिति बदल गई और इसे देखकर खुशी होती है. कश्मीर की बदली हुई स्थिति के लिए मैं बहुत आभारी हूं. कश्मीर गाजा नहीं है, यह साफ हो गया है क्योंकि कश्मीर सिर्फ विरोध-प्रदर्शनों में शामिल था. उग्रवाद, घुसपैठ की छिटपुट घटनाएं होती रहती थीं. किसी को तो इसे ब्रेक करना था. मौजूदा सरकार ने इसे किया.

कश्मीर में आज की स्थिति बिल्कुल अलग है. इसका श्रेय मैं मौजूदा सरकार, पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को देना चाहूंगी, जिन्होंने इसका राजनीतिक समाधान तलाशा और यह समाधान खूनी नहीं है. बता दें कि यह पहली बार नहीं जब शेहला ने जम्मू-कश्मीर में मौजूदा स्थिति के लिए मोदी सरकार की तारीफ की हो, इससे पहले वह ऐसा कर चुकी हैं.

Next Story