राष्ट्रीय

Kashmir Tour Package: बजट में करें कश्मीर घूमने का प्लान, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपये, बुक करें IRCTC का ये पैकेज

Special Coverage Desk Editor
20 Feb 2024 3:57 PM IST
Kashmir Tour Package: बजट में करें कश्मीर घूमने का प्लान, जेब से खर्च होंगे बस इतने रुपये, बुक करें IRCTC का ये पैकेज
x
Kashmir Tour Package: अगर आप सस्ते में कश्मीर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC का मार्च के लिए ये टूर पैकेज आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है.

Kashmir Tour Package: एक वक्त था जब लोग सोचते थे काश कश्मीर सीधा ट्रेन से पहुंचा जा सकता। काश महंगी फ्लाइटों की जगह कश्मीर तक जाने के लिए ट्रेनों की सुविधा होती। लेकिन अब लोगों का काश असलियत में बदलने जा रहा। दरअसल, यहां अब सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाने की तैयारी चल रही है। पीएम मोदी ने आज कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसी कड़ी में अब कटरा से बनिहाल तक सीधा ट्रेन की कनेक्‍टीविटी हो जाएगी।

कश्मीर में 48किमी. लंबी रेल लाइन बनिहाल से संगलडैन रेल लाइन को हरी झंडी दिखाई गयी है। इसकी खास बात ये है कि ये पूरी इलेक्ट्रिक लाइन है। इसका मतलब ये है कि इस ट्रैक पर इलेक्ट्रिक इंजन दौड़ सकेंगे। जहां रियासी से दुग्‍गा के बीच 18किमी. का सेक्‍शन पूरी तरह तैयार है। वहीं कटरा से संगलडैन के बीच पड़ने वाली दो सुरंगों का काम चल रहा है, इनके तैयार होने के बाद इस सेक्‍शन में भी ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

दूसरी तरफ, सेमी बुलेट ट्रेन यानी की वंदेभारत एक्‍सप्रेस को कश्‍मीर में चलाने के लिए कटरा-रियासी-बनिहाल तक इलेक्‍ट्रीफिकेशन का काम तेजी से चल रहा है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये काम पूरा होने के बाद उधमपुर श्रीनगर बनिहाल तक वंदेभारत एक्‍सप्रेस चलाई जा सकती है। क्‍योंकि मौजूदा समय में बनिहाल से बारामूला के बीच 148किमी. लंबी रेल लाइन पर ट्रेनों का संचालन हो रहा है और इसी लाइन में श्रीनगर पड़ता है।

क्योंकि यहां सर्दियों के मौसम में भीषण बर्फबारी होती है ऐसे में सवाल उठता है कि ट्रैक पर बर्फबारी के दौरान वंदेभारत का संचालन निर्वाध कैसे किया जा सकता है। इस सिलसिले में भारतीय रेलवे के वरिष्ठ् अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसके लिए योजना बना ली गयी है। वंदेभारत ट्रेन के आगे आगे स्नोअ क्लीनर चलेगा, जो ट्रैक से बर्फ हटाता रहेगा।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story