राष्ट्रीय

Kerala Queer Man: परिवार ने किया इनकार, तो शव लेने जा पहुंचा समलैंगिक पार्टनर, खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा

Special Coverage Desk Editor
8 Feb 2024 6:18 PM IST
Kerala Queer Man: परिवार ने किया इनकार, तो शव लेने जा पहुंचा समलैंगिक पार्टनर, खटखटाया हाई कोर्ट का दरवाजा
x
Kerala Queer Man: केरल के एक परिवार ने अपने समलैंगिक बेटे का शव लेने से इनकार कर दिया है. जानकारी के बाद समलैंगिक के पार्टनर ने अंतिम संस्कार के लिए डेडबॉडी की मांग की है और केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

Kerala Queer Man: केरल के एक परिवार ने अपने समलैंगिक बेटे का शव लेने से इनकार कर दिया है. जानकारी के बाद समलैंगिक के पार्टनर ने अंतिम संस्कार के लिए डेडबॉडी की मांग की है और केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, समलैंगिक शख्स ने केरल हाई कोर्ट से अपने पार्टनर के शव पर दावा करने की अनुमति मांगी है. कोर्ट में शव के लिए दावा करने वाले शख्स ने कहा कि मेरे पार्टनर की लाश को उसके परिजन ने लेने से इनकार कर दिया. साथ ही कोच्चि अस्पताल के बिल का भुगतान भी नहीं किया.

केरल हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले जेबिन ने बताया कि वो कोच्चि में अपने साथी मनु के साथ रह रहा था. 2 फरवरी को मनु अपने घर की छत से गिर गया और बाद में उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया.

दो दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर रहने के बाद, 4 फरवरी की रात को मनु का निधन हो गया. मनु का शरीर दो दिनों तक लावारिस हालत में पड़ा रहा, क्योंकि उसके परिवार ने शव को लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद उन्होंने शव के अंतिम संस्कार के लिए दावा किया तो इसकी इजाजत नहीं दी गई.

इसके बाद जेबिन ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपने पार्टनर के शव पर दावा कर अंतिम संस्कार के लिए अनुमति मांगी है. जेबिन की याचिका की तुरंत हाई कोर्ट ने समीक्षा की और निजी अस्पताल को ईमेल के जरिए नोटिस भेजा. जेबिन का प्रतिनिधित्व करने वाली केरल की पहली ट्रांसजेंडर वकील पद्मा लक्ष्मी ने कहा कि ये मामला समलैंगिक व्यक्ति के अधिकारों से संबंधित है और मनु के शरीर को हर हाल में अंतिम संस्कार प्राप्त करने का अधिकार है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story