राष्ट्रीय

देश में BJP की सरकार आने के बाद RSS में कितना हुआ बदलाव, जानिए इस रिपोर्ट के अनुसार

Desk Editor
8 Oct 2022 4:50 AM GMT
देश में BJP की सरकार आने के  बाद RSS में कितना हुआ बदलाव, जानिए इस रिपोर्ट के अनुसार
x

आठ सालों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के मुख्यालय में लौटने पर काफ़ी कुछ बदला हुआ दिखाई देता है, ये वही आठ साल हैं जब से आरएसएस के वैचारिक मार्गदर्शन में चलने वाली भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल करके केंद्र में सत्ता में है.

यह बदलाव सिर्फ़ स्वयंसेवकों की पोशाक (गणवेश) तक सीमित नहीं है, 'ख़ाक़ी निकर' की जगह 'फुल पैंट' ने ले ली है, और अब उसका रंग गहरा भूरा हो गया है, लेकिन यह ऊपर से दिखने वाला बदलाव है, कई बदलाव और भी हो रहे हैं.

नागपुर के रेशिम बाग में आरएसएस मुख्यालय परिसर में कई नई इमारतें खड़ी हो गई हैं, जगह-जगह कमांडो घूम रहे हैं, परेड में शामिल स्वयंसेवकों की तादाद में शायद मामूली बढ़ोतरी हुई है लेकिन मेहमानों की कुर्सियाँ कम-से-कम चार से पाँच गुना बढ़ गई हैं.

1925 में विजयदशमी के दिन स्थापित राष्ट्रीय स्वयंसेवक तीन साल बाद अपनी 100वीं वर्षगांठ मना रहा होगा, विजयदशमी हर साल संघ के लिए बड़ा दिन होता है जब पूरे उत्साह के साथ देश भर के स्वयंसेवक प्रतिनिधि नागपुर में विशेष आयोजन के लिए जुटते हैं

Desk Editor

Desk Editor

    Next Story