दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर निर्माण कार्य के चलते पर्यावरण को होगा, भारी नुकसान जानिए
देश में विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है और कही जगहों का निर्माण किया जा रहा है जिस वजह से लोगों को एक से दूसरे शहर आने-जाने में आसानी हो रही है इसी के साथ अब दिल्ली के सहारनपुर हाईवे को लेकर काम किया जा रहा है आपको बता दें कि इस हाईवे के निर्माण को लेकर खबर सामने आ रही है कि विकास के नाम पर एक बार फिर से पर्यावरण को नुकसान होने वाला है.
जानकारी के मुताबिक इस हाईवे को बनाने के लिए हजारों पेड़ काटे जायेगे और इसके लिए खाका भी तैयार कर लिया गया है आपको बता दें इस हाईवे का निर्माण काफी तेजी से किया जा रहा है और यह राजमार्ग 6 लेन का बनाया जायेगा। इस हाईवे के निर्माण में राजधानी क्षेत्र के 5000 से जयादा पेड़ बाधा बन रहे हैं जिसके कारण हाईवे के निर्माण के लिए इन पेड़ों को कटा जायेगा।
कजहाईवे के निर्माण के लिए पेड़ों को कटा जा रहा है लेकिन किसी भी राष्ट्रीय उद्यान, वन्यजीव अभ्यारण्य, वन्यजीव प्रवास गलियारा के प्रभावित होने की खबर नहीं है। इसी के साथ वन संरक्षण अधिनियम 1980 के तहत उल्लंघन की भी अभी कोई सूचना नहीं मिली है।