राष्ट्रीय

Krishna Janmabhoomi: सुनवाई से पहले कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, पेशी के लिए जा रहे थे हाईकोर्ट

Special Coverage Desk Editor
13 March 2024 1:19 PM IST
Krishna Janmabhoomi: सुनवाई से पहले कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को पाकिस्तान से मिली धमकी, पेशी के लिए जा रहे थे हाईकोर्ट
x
Shri Krishna Janmabhumi: कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में पक्षकार आशुतोष पांडेय को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी वृदावन से हाईकोर्ट जाते वक्त आई।

Shri Krishna Janmabhumi: कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में पक्षकार आशुतोष पांडेय को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें ये धमकी वृदावन से हाईकोर्ट जाते वक्त आई। जो कॉल आई वो पाकिस्तान से आई जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है। कहा जा रहा पाकिस्तानी शख्स ने आशुतोष पांडेय को व्हाट्सएप पर कॉल करके केस वापस लेने के लिए कहा और वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दी।

दरअसल, कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले में फिलहाल हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। आज हाईकोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। इसी बीच उनके मोबाइल पर व्हाटस्एप कॉल आई। कॉल करने वाले ने शख्स ने उनसे केस वापस लेने को कहा इसके साथ ही हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपशब्द भी कहे और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। धमकी देने वाले शख्स का व्हाटस्एप पर नाम राना फारूक दिखाई दे रहा है। जिससे पुलिस महकमा सतर्क हो गया और धमकी देने वाले का पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

इससे पहले भी मिली धमकी

वहीं इससे पहले फरवरी के आखिरी हफ्ते में भी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी। अब एक बार फिर से उन्हें धमकी मिली है।

पोषणीयता को लेकर सुनवाई आज

आज श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह के मामले की पोषणीयता को लेकर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसमें दावा किया गया कि शाही ईदगाह मस्जिद का निर्माण कटरा केशव देव मंदिर की 13.37 एकड़ भूमि पर किया गया है। मुस्लिम पक्ष की ओर से इस मामले में हाईकोर्ट में दलील दी गई कि वादी हिंदू पक्ष उस भूमि के मालिकाना अधिकार की मांग कर रहा है, जो 1968 में श्री कृष्ण जन्मस्थान सेवा संघ और शाही मस्जिद ईदगाह के प्रबंधन के बीच हुए समझौते का विषय था।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story