कुमार विश्वास ये कविता शेयर कर बोले, अरे अंहकारियो गरीब की हाय से सब कुछ जल जाएगा
देश इस समय कोरोना महामारी नामक बीमारी से पूरा देश ही नहीं पूरा विश्व जूझ रहा है. इस दौर में हिंदी के जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास ने बड़ी बात कहते हुए सरकार पर तंज कसा है. इसके बाद उन्होंने एक कविता शेयर की है.
डॉ कुमार ने कहा है कि सड़कों पर गर्मी-भूख-ग़रीबी-बेरोज़गारी से बेदम और बेबस मज़दूरों को,जो-जो सरकारें कभी बस, कभी ट्रेन, कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेड़-बकरियों की तरह इकट्ठा करके दौड़ा रही हैं, उन्हें शायद ग़रीब की हाय के असर का पता नहीं, आग से मत खेलो अंहकारियो, साम्राज्य छोड़ो निशान तक नहीं बचेगा.
सड़कों पर गर्मी-भूख-ग़रीबी-बेरोज़गारी से बेदम और बेबस मज़दूरों को,जो-जो सरकारें कभी बस,कभी ट्रेन,कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर भेड़-बकरियों की तरह इकट्ठा करके दौड़ा रही हैं, उन्हें शायद ग़रीब की हाय के असर का पता नहीं😢
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) May 19, 2020
आग से मत खेलो अंहकारियो, साम्राज्य छोड़ो निशान तक नहीं बचेगा👎😡 pic.twitter.com/EuQ4WSFZNK
डॉ कुमार ने कहा कि कहा आप क्या समझते हैं कि सत्ता के लिए समाज-देश में विघटन कराने वाले आपको सिर्फ़ हिंदू-मुसलमान,सवर्ण-दलित,दलित-महादलित में बाँट कर रुक जाएँगे? घृणा का ये इंजेक्शन जब एकबार लगता हैं तो इसके इफैक्ट पीढ़ियों तक जाते हैं. महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान को ट्वीटर पर राजपूत-गुर्जर कर डाला.