राष्ट्रीय

सालभर में 14 करोड़ रुपये के चादर-तौलिया चुरा ले गए AC कोच के रेल यात्री!

Special Coverage News
16 Nov 2018 6:00 AM GMT
सालभर में 14 करोड़ रुपये के चादर-तौलिया चुरा ले गए AC कोच के रेल यात्री!
x
2017-18 के दौरान ट्रेनों के एसी कोचों से लाखों तौलिया, चादर और कंबल गायब हो गए?

नई दिल्ली : ट्रेन के एसी कोच में सफर करने वाले अमीर लोग तौलिया, चादर और कंबल चोरी के मामले में शक के घेरे में हैं। जी हां, 2017-18 के दौरान ट्रेनों के एसी कोचों से लाखों तौलिया, चादर और कंबल गायब हो गए। इनकी कुल कीमत 14 करोड़ रुपये बताई गई है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

पिछले वित्त वर्ष में देशभर में ट्रेनों के एसी कोचों से करीब 21,72,246 बेडरोल आइटम गायब हो गए हैं, जिनमें 12,83,415 तौलिए, 4,71,077 चादर और 3,14,952 तकिए की खोल चुरा लिए गए। इसके अलावा 56,287 तकिए और 46,515 कंबल गायब हैं।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गायब हुए इन सामान की कुल कीमत 14 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, वॉशरूम से मग, फ्लश पाइप और शीशों की चोरी की रिपोर्ट भी नियमित तौर पर आती है। एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने की कोशिश में जुटे रेलवे के लिए इस चोरी ने नई समस्या पैदा कर दी है।

Next Story