Land For Job Scam Case: राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए व्हीलचेयर पर कोर्ट पहुंचे लालू यादव, राबड़ी-मीसा भी साथ!
Land For Jobs Scam: रेलवे में लैंड फॉर जॉब्स यानी जमीन के बदले नौकरी देने के कथित भ्रष्टाचार के केस में बुधवार को RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट पहुंच चुके हैं। लालू को व्हीलचेयर पर लेकर राबड़ी और मीसा कोर्ट के अंदर दाखिल हुए। लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह केस 14 साल पुराना है. उस वक्त लालू यादव रेल मंत्री थे. दावा है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा ली थी. सीबीआई ने इस मामले में 18 मई को केस दर्ज किया था.
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत 16 लोगों की पेशी होनी है. कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए इन सभी को समन जारी कर पेश होने का आदेश दिया था. आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनकी जमीन ली गई थी. इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था.
कोर्ट ने 27 फरवरी को लालू की पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती समेत 14 अन्य आरोपियों को समन जारी किया था।बता दें कि सीबीआई ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन हड़पने के आरोपों पर मामला दर्ज किया था। सीबीआई ने अक्टूबर 2022 में पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद, राबड़ी देवी समेत 14 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने 6 मार्च को राबड़ी देवी से पटना स्थित आवास पर 3 घंटे तक पूछताछ की थी।
उसके बाद आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव से भी दिल्ली में पूछताछ की गई थी। इस मामले में ही 10 मार्च को ईडी ने लालू यादव व उनके परिजनों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
#WATCH | Delhi: Former Bihar CMs Lalu Prasad Yadav-Rabri Devi and their daughter & RJD MP Misa Bharti arrive at Rouse Avenue Court, in connection with land-for-job case. pic.twitter.com/Ypp0RkYV4H
— ANI (@ANI) March 15, 2023
दिल्ली स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने 27 फरवरी को लालू की बेटी मीसा भारती समेत अन्य आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। उधर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी लगातार तीसरी बार सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए। इससे पहले भी दो अलग-अलग मौकों पर तेजस्वी पूछताछ से दूर रह चुके हैं।
तेजस्वी इससे पहले पत्नी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर पेश नहीं हुए थे। बता दें कि ईडी के छापे के बाद उनकी पत्नी राजश्री यादव की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।