Lockdown 2 : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, 20 अप्रैल से मिल जाएंगी इन सेक्टरों को छूट
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लॉकडाउन पार्ट 2 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इस गाइडलाइन के मुताबिक, 20 अप्रैल को कुछ क्षेत्रों को छूट दी जाएगी. आज होने वाली मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक में इस गाइडलाइन को मंजूरी दी जाएगी. एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि बुधवार को लॉकडाउन पार्ट 2 को लेकर गाइडलाइन जारी की जाएगी. गाइडलाइन के अनुसार, 20 अप्रैल से लॉकडाउन में जिन क्षेत्रों को छूट दी जानी है.
सभी एजुकेशनल इंस्टीटयूट बंद रहेंगे
खेती किसानी से जुड़े कार्यों को इजाजत दी गई
सभी तरह के परिवहन सेवा पर रोक, मसलन रेल, बस, मेट्रो आदि सेवाओं पर पूरी तरह रोक जारी रहेगी
कोयला के खदानों में काम प्रारंभ होगा
आईटी चाय डेयर कॉफी का काम प्रारंभ होगा
सेज के अंदर काम जारी रहेगा
ऑफिस और सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा
हॉटस्पॉट वाले इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन होगा
गांवों में सड़क निर्माण का काम प्रारंभ होगा