राष्ट्रीय

लॉकडाउन 3 मई तक तक लेकिन 20 अप्रैल को होगी इन बातों की समीक्षा

Shiv Kumar Mishra
14 April 2020 11:58 AM IST
लॉकडाउन 3 मई तक तक लेकिन 20 अप्रैल को होगी इन बातों की समीक्षा
x

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लॉकडाउन 2 की घोषणा के दौरान जो क्षेत्र इस अग्निपरीक्षा में सफल होंगे, जो हॉटस्पॉट में नहीं होंगे, और जिनके हॉटस्पॉट में बदलने की आशंका भी कम होगी, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी गतिविधियों की अनुमति दी जा सकती है. जो रोज कमाते हैं,रोज की कमाई से अपनी जरूरतें पूरी करते हैं, वो मेरा परिवार हैं. मेरी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में एक, इनके जीवन में आई मुश्किल को कम करना है, अब नई गाइडलइंस बनाते समय भी उनके हितों का पूरा ध्यान रखा गया है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में आज हम एक लाख से अधिक बेड की व्यवस्था कर चुके हैं, इतना ही नहीं, 600 से भी अधिक ऐसे अस्पताल हैं, जो सिर्फ कोविड के इलाज के लिए काम कर रहे हैं। इन सुविधाओं को और तेजी से बढ़ाया जा रहा है.मेरी सभी देशवासियों से ये प्रार्थना है कि अब कोरोना को हमें किसी भी कीमत पर नए क्षेत्रों में फैलने नहीं देना है. स्थानीय स्तर पर अब एक भी मरीज बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए.

पीएम मोदी के लॉकडाउन 2 की घोषणा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी द्वारा COVID19 को फैलने से रोकने व इसको समाप्त करने के लिए देशभर में किये गए लॉकडाउन को 03 मई तक बढाने का निर्णय भारत और भारतवासियों के जीवन और उनकी रक्षा के लिए लिया गया निर्णय है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ.

Next Story