Loksabha Election 2024: BJP ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए किन मुद्दों पर रहा खास फोकस
Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में विकसित भारत के संकल्प दोहराया है। घोषणा पत्र का मसौदा तैयार करने के लिए पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में एक समिति गठित की थी। समिति ने कई दौर की बैठकों के बाद यह संकल्प पत्र तैयार किया है। संकल्प पत्र को लॉन्च किए जाने के बाद देशभर से आए हर वर्ग के कुछ लोगों को संकल्प पत्र की प्रति प्रदान की गई।
PM नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
संकल्प पत्र जारीहोने के बाद PM नरेंद्र मोदी ने संबोधन में कहा, 'बहुत ही शुभ दिन है आज। इस समय भारत के कई राज्यों में नव वर्ष का जश्न मनाया जा रहा है। आज चैत्र नवरात्री का छठा दिन है। इस दिन मां कात्यायनी की हम सभी पूजा करते हैं और अपनी दोनों भुजाओं में मां कात्यायनी अपनी कमल धारण किए हुए है।' PM मोदी आगे कहते हॆं कि, 'ये संयोग भी बहुत बड़ा आशीर्वाद है। आज बाबासाहब अंबेडकर की जयंती भी है। आज ऐसे पावन समय में BJP ने विकसित भारत के संकल्प पत्र को देश के सामने रखा है। आप सभी को, सभी देशवासियों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।' PM मोदी बताते हैं कि हमारा संकल्प निवेश से नौकरी पर है। इसके साथ क्वालिटी ऑफ लाइफ पर है और हाई वैल्यूज सर्विस पर फोकस करेंगे।
BJP के संकल्प पत्र में कैसे वादे
- वन नेशन वन इलेक्शन लागू करने की गारंटी
- नारी वंदन अधिनियम लागू करने का वादा
- नेशनल एजुकेशन पॉलिसी लागू करने का वादा
- रेलवे में वेटिंग लिस्ट खत्म करने की गारंटी
- दुनियाभर में रामायण उत्सव करने की गारंटी
- 2036 तक भारत में ओलंपिक कराने का गारंटी
- योग को ऑफिशियक सर्टिफिकेट देने की गारंटी
- पेट्रोल के आयात को कम करने का वादा.
- अयोध्या का और विकास किया जाएगा.
- शहरों को बनाया जाएगा और लिबरल
- कचरे के ढेर से मुक्ति और स्वच्छ भारत के लिए मिशन मोड में करेंगे काम
- सभी को स्वच्छ जल की गारंटी
- अमृत भारत और वंदे भारत जैसी और ट्रेनें आएंगी
- शून्य बिजली बिल के लिए करेंगे काम