राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024: BJP ने बागी नेता ईश्वरप्पा के खिलाफ लिया एक्शन, 6 साल के लिए किया निष्कासित, जानें वजह

Special Coverage Desk Editor
23 April 2024 2:04 PM IST
Lok Sabha Election 2024: BJP ने बागी नेता ईश्वरप्पा के खिलाफ लिया एक्शन, 6 साल के लिए किया निष्कासित, जानें वजह
x
Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के बागी नेता केएस ईश्वरप्पापर BJP ने एक्शन लिया है। पार्टी के दिग्गज नेता से बागी बने केएस ईश्वरप्पा को कर्नाटक बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक के बागी नेता केएस ईश्वरप्पापर BJP ने एक्शन लिया है। पार्टी के दिग्गज नेता से बागी बने केएस ईश्वरप्पा को कर्नाटक बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। दरअसल, ईश्वरप्पा ने अपने बेटे को हावेरी से लोकसभा टिकट नहीं दिए जाने से नाराज हो गए थे। उसके बाद उन्होंने शिवमोगा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला कर नामांकन कर दिया है। इसी वजह से पार्टी ने ईश्वरप्पा के खिलाफ कार्रवाई की है। ईश्वरप्पा को चुनाव आयोग से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में गन्ना किसान चुनाव चिन्ह मिला है।

निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया फैसला

दरअसल, राजनीति से संन्यास लेने का फैसला ईश्वरप्पा ने कर दिया था। वहीं उन्होंने हावेरी से बेटे को देने की मांग की थी। ऐसा न होने ईश्वरप्पा ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का फैसला किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहने खुद ईश्वरप्पा से नामांकन वापस लेने के लिए आग्रह किया था लेकिन फिर भी वह नहीं मानें। बता दें, BJP की ओर से पत्र जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि ईश्वरप्पा ने पार्टी के प्रोटोकॉल के खिलाफ जाने और निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। पार्टी की इससे फजीहत हुई है। इसके कारण पार्टी ने यह फैसला लिया है और 6 साल के लिए ईश्वरप्पा को पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

येदियुरप्पा को ठहराया दोषी

बता दें, शिवमोग्गा लोकसभा सीट से कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री केएस ईश्वरप्पा बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघवेंद्र के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने जा रहे हैं। ईश्वरप्पा का मानना है कि पूर्व मुख्यमंत्री और लिंगायत नेता बीएस येदियुरप्पा के परिवार के खिलाफ उनकी लड़ाई है। बता दें, हावेरी सीट से बेटे केई कांतेश को टिकट नहीं दिए जाने पर येदियुरप्पा को ईश्वरप्पा ने दोषी ठहराया है।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story