राष्ट्रीय

Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल, 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा चुनाव आयोग

Special Coverage Desk Editor
15 March 2024 2:52 PM IST
Lok Sabha Election 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कल, 3 बजे शेड्यूल जारी करेगा चुनाव आयोग
x
Lok Sabha Election 2024: शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के तारीखों का ऐलान करेगा। जिसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर तीन 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

Lok Sabha Election 2024: शनिवार को चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2024 और कुछ राज्य विधानसभाओं के तारीखों का ऐलान करेगा। जिसके लिए चुनाव आयोग ने दोपहर तीन 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। चुनाव आयोग ने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट करते हुए कहा है, ‘लोकसभा चुनाव 2024और कुछ राज्यों के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कल 16मार्च को दोपहर 3बजे आयोजित की जाएगी। इसे चुनाव आयोग के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।’

सूत्रों के अनुसार,चुनाव आयोग की आज संपन्न हुई बैठक में चुनाव को निष्पक्ष, शांति और बेहतर तरीके संपन्न करवाने के लिए कितनी फोर्स को संवेदनशील क्षेत्रों और राज्यों में तैनात करना है इस पर चर्चा की गई है। इसके अलावा कितने चरणों में चुनाव संपन्न करवाया जा सकता है और किन राज्यों में पहले और किन राज्यों में बाद में चुनाव हो सकता है जैसे तमाम पहलुओं पर चर्चा हुई। दोनों नए चुनाव आयुक्त को पूरी चुनावी प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई। आज ही नए चुनाव आयुक्त सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने पदभार संभाला है।

सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव 6 से 7 चरणों में करवाए जाने की संभावना है। इस दौरान आयोग प्रचार-प्रसार और नॉमिनेशन फाइल करने के लिए राजनीतिक पार्टियों को 30 से 32 दिन का समय दे सकता है। कहा जा रहा चुनाव का पहला चरण 18 या 20 अप्रैल हो सकता है और मई के आखिरी हफ्ते नतीजे आ सकते हैं। जिसके बाद नई पार्टी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

वहीं तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी। आचार संहिता लागू होने के बाद फिर मौजूद सरकार कोई भी नया नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी और नही उसका ऐलान कर सकेगी। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और उससे पहले नई सरकार का गठन करना होगा।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story