Lok Sabha Election 2024: फतेहाबाद में कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसीं मायावती, अखिलेश यादव पर लगाया बड़ा आरोप
Lok Sabha Election 2024: यूपी के फतेहबाद में बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक जनसभा को संबोधित किया। बीजेपी सरकार की मुफ्त राशन योजना पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला नहीं होने वाला, फ्री खाद्यान सामग्री से स्थाई तौर पर भला नहीं होगा। बीजेपी के हिंदुत्व पर बड़ा हमला करते हुए मायावती ने कहा कि हिदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर चल रही।
सपा मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि सीधे-सीधे आरक्षण का विरोधी बताते हुए वोट ना देने की अपील की है, इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मामले में भी आड़े हाथ लिया, और कहा की बीजेपी की जुमलेबाजी में आने की जरुरत नहीं है। मायावती ने बीजेपी सरकार की मुफ्त राशन योजना पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि इससे गरीबों का भला नहीं होने वाला, फ्री खाद्यान सामग्री से स्थाई तौर पर भला नहीं, वहीं उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हिदुत्व की आड़ में ज्यादती चरम पर चल रही है।
कांग्रेस और अखिलेश यादव पर बरसीं मायवती
वहीं चुनावी बांड घोटाला मामले के जरिए बीजेपी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि पूंजीपतियों से करोड़ों नहीं अरबों-खरबों बनाए, वहीं मायावती ने बीजेपी के ऊपर जांच एंजसियों पर कांग्रेस की तरह राजनीतिक करण करने का आरोप लगाया है, वहीं सपा मुखिया को सीधे-सीधे आरक्षण का विरोधी बताते हुए वोट ना देने की अपील की है, इसके साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मामले में भी आड़े हाथ लिया, और कहा की बीजेपी की जुमलेबाजी में आने की जरुरत नहीं है।