Lok Sabha Election 2024: मायावती ने जारी की चौथी लिस्ट, 9 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव होने हैं। जिसकी तैयारियों में सभी पार्टियां जुटी हुई हैं। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने यूपी में उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने आजमगढ़ से भीम राजभर, घोसी से बालकृष्ण चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी ने एटा सीट से मो. इरफान, धौरहरा सीट से श्याम किशोर अवस्थी, फैजाबाद सीट से सच्चिदानंद पांडेय, बस्ती से दयाशंकर मिश्रा, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येंद्र कुमार मौर्य और रॉबर्टगंज से धनेश्वर टिकट दिया है।
बसपा अब तक मैदान में 45 उम्मीदवार उतार चुकी है। जिसमें से 11 मुस्लिमों पर भरोसा जताया है। इसके साथ ही बहुजन समाज पार्टी इस बार टिकट वितरण में सोशल इंजीनियरिंग फार्मूला पर ज्यादा फोकस कर रही है,तोवहीं संगठन से दलित-मुस्लिम गठजोड़ मजबूत करने की रणनीति पर काम करने के लिए कहा गया है।
बता दें, बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान तो कर दिया है पर अब तक वो खुद जमीन पर चुनाव प्रचार के लिए नहीं उतरी है। इतना जरूर है कि उनके भतीजे और बसपा के कोआर्डिनेटर आकाश आनंद लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हैं। जहां एक तरफ छह अप्रैल से ही वो पश्चिमी यूपी की सीटों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बसपा सुप्रीमो मायावती भी अब 14 अप्रैल से जमीन पर उतरने की तैयारी में हैं। मायावती सहारनपुर और मुजफ्फनगर से चुनाव प्रचार का आगाज करेंगी।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल को होना है। पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। जिसमें सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत शामिल है। वहीं 4 जून को पूरे देश में वोटों की गिनती की जाएगी।