राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में

Special Coverage News
19 Jan 2019 10:10 AM IST
लोकसभा चुनाव की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में
x

देश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकाल 25 मई 2019 को पूरा हो जायेगा. इस लिहाज से इस साल मई से पहले चुनाव होना जरूरी है. समय को देखते हुए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मार्च के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है.


पीटीआई की अनुसार आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी मुहैया कराई कि लोकसभा चुनाव की घोषणा मार्च के प्रथम सप्ताह में की जा सकती है. साथ ही कुछ राज्यों के चुनाव भी साथ कराये जाने की उम्मीद नजर आ रही है. बता दें कि इन राज्यों में आंध्रप्रदेश, ओड़िसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड के विधानसभा चुनाव अक्टूबर 2019 में होने हैं.जम्मू कश्मीर में राज्यपाल शासन है और वहां भी चुनाव कराने में ज़्यादा दिक्कत नहीं है. इस लिहाज से इन राज्यों में भी चुनाव होने की उम्मीद नजर आरही है.


बता दें कि चुनाव आयोग पहले भी इन चार राज्यों समेत ग्यारह राज्यों में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव साथ साथ कराने के लिए अपनी मंशा भी सरकार को बता चूका था. चूँकि इसके लिए राजनैतिक पार्टियाँ नहीं तैयार थी लिहाजा चार राज्यों में चुनाव कराये गये. अब सात राज्यों ओर लोकसभा चुनाव एक साथ कराए जा सकते है.




Next Story