राष्ट्रीय

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट से हुई बहाल, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया निर्देश

Arun Mishra
29 March 2023 11:02 AM IST
लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता सुप्रीम कोर्ट से हुई बहाल, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया निर्देश
x
उन्हें लक्षद्वीप की सेशन कोर्ट ने हत्या की कोशिश के मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी।

लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैज़ल की संसद सदस्यता बहाल हुई। उन्हें लक्षद्वीप की सेशन कोर्ट ने हत्या की कोशिश के मामले में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी। केरल हाई कोर्ट ने उनकी दोषसिद्धि (Conviction) पर स्टे लगा दिया था आज उनके मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी। याचिका में फैजल ने कहा था कि केरल हाईकोर्ट द्वारा उनकी सजा पर रोक हटाने के बावजूद लोकसभा सचिवालय द्वारा सदस्यता वापस नहीं की जा रही है।

दरअसल, केरल हाई कोर्ट द्वारा एक आपराधिक मामले में मोहम्मद फैजल की सजा पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद आज लोकसभा सचिवालय द्वारा निर्देश में लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल की संसद सदस्यता बहाल कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि लक्षद्वीप की एक अदालत ने 11 जनवरी को हत्या के प्रयास के मामले में लक्षद्वीप के सांसद मोहम्मद फैजल समेत चार लोगों को सजा सुनाई थी। कोर्ट ने उन्हें 10 साल कैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा दोषियों पर एक-एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।




Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story