राष्ट्रीय

LPG Price Hike in India: आज से एलपीजी गैस सिलेंडर में भारी बढ़ोत्तरी, 265 रुपये बढ़ गए दाम, जानिए नई कीमत

Special Coverage Desk Editor
1 Nov 2021 9:50 AM IST
LPG Price Hike in India: आज से एलपीजी गैस सिलेंडर में भारी बढ़ोत्तरी, 265 रुपये बढ़ गए दाम, जानिए नई कीमत
x
LPG Price Hike in India: आज से एलपीजी गैस सिलेंडर 265 रुपये महंगा हो गया है, सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़ी है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम नहीं बढ़े हैं. जानिए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत

LPG Price Hike in India: दिवाली से पहले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी की गई है और आज से इसके दाम 265 रुपये बढ़ा दिए गए हैं. लेकिन फिलहाल राहत की बात ये है कि आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बता दें कि 6 अक्टूबर को ही घरेलू एलपीजी के दाम बढ़ाए गए थे. वहीं, एक अक्टूबर को कॉमर्शियल सिलेंडर में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम बढ़ाए गए थे. लेकिन आज कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की बढोत्तरी की गई है.

दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर अब 2000 के पार

आज सिलेंडर के दाम में हुई इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच गया है. इससे पहले यह 1733 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में 1683 रुपये में मिलने वाला 19 किलो का सिलेंडर अब 1950 रुपये में मिलेगा तो वहीं, कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो गया है. वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां अब 19 किलो वाले सिलेंडर के लिए 2133 रुपये चुकाने पड़ेंगे.

घरेलू एलपीजी सिलेंडर के आज नहीं बढ़े हैं दाम

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी का गैस सिलेंडर 899.50 रुपये का ही मिल रहा है. बता दें 6 अक्टूबर को इसके दाम में बढ़ोतरी की गई थी. वहीं, एक अक्टूबर को केवल 19 किलो वाले कामर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे. कोलकाता में 926 और चेन्नई में अभी भी 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 915.50 रुपये में मिल रहा है. लेकिन कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही थी कि इस बार घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं और यह 1000 रुपये के पार चला जाएगा.

पूरे साल बढ़ते रहे एलपीजी के दाम

बता दें कि दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. फिर फरवरी में ही 15 फरवरी को इसके दाम बढ़ाए गए और कीमत 769 रुपये कर दिए गए. इसके बाद 25 फरवरी को फिर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़े और कीमत 794 रुपये हो गई. मार्च में LPG सिलेंडर के दाम को 819 रुपये कर दिया गया और जुलाई में एलपीजी 834.50 का हुआ तो 18 अगस्त को कीमतों में फिर 25 रुपये का इजाफा कर इसकी कीमत 859.50 रुपये हो गई. एक सितंबर को 25 रुपये कीमत और बढ़ गयी और अक्टूबर में भी यह 15 रुपये महंगा हो गया.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story