राष्ट्रीय

MP-CG Election Voting Live: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान लाइव जारी, कौन मारेगा बाजी!

Arun Mishra
17 Nov 2023 7:23 AM GMT
MP-CG Election Voting Live: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान लाइव जारी, कौन मारेगा बाजी!
x
मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों आज वोटिंग हो रही है.

MP-CG Election Voting Live: मध्य प्रदेश की 230 और छत्तीसगढ़ की 70 सीटों आज वोटिंग हो रही है. छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान 7 नवंबर को हो चुका है. वहीं मध्य प्रदेश में 2 हजार 533 और छत्तीसगढ़ में 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव समेत कई मंत्रियों की साख दांव पर लगी है। वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में भाजपा से प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत 4 सांसद और 10 विधायक भी मैदान में हैं। दूसरे चरण में कुल 958 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। बता दें कि पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर को 78 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं नतीजे अन्य राज्यों के साथ ही 3 दिसंबर को घोषित होंगे।

कमलनाथ बोले - बीजेपी पुलिस-पैसा-प्रशासन का इस्तेमाल कर रही

पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव में पुलिस पैसा प्रशासन का इस्तेमाल कर रही. बीजेपी ने कल रात में शराब और पैसे बांटे. मुरैन में एसपी बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. वी डी शर्मा के पास अब कुछ कहने को नहीं बचा है. नरोत्तम मिश्रा को पहले अपनी चिंता करनी चाहिए. पहले वो देखें कि जीत रहे हैं, या नहीं. शिवराज जी कलाकार है, एक्टिंग करेंगे ही वो बेरोजगार नही होगें, चुनाव हारने के बाद एक्टिंग करने मुंबई चले जाएंगे. परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे. कांग्रेस की सरकार बन रही है. जनता तय करेगी कि कितनी सीटें आएगी.

MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग

MP में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई. सबसे ज्यादा मतदान आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64%, उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है.

छत्तीसगढ़ में 19.67 फीसदी वोटिंग

छत्तीसगढ़ में 19.67 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

पीएम मोदी ने मतदान के लिए अपील

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर आज पीएम मोदी ने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपका हर वोट अमूल्य है।


Next Story