राष्ट्रीय

महाराजा एक्सप्रेस से एक बार फिर राष्ट्रपति करेंगे सफर, बोर्ड ने दी मंजूरी

महाराजा एक्सप्रेस से एक बार फिर राष्ट्रपति करेंगे सफर, बोर्ड ने दी मंजूरी
x

ऩई दिल्ली। एक बार फिर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद महाराजा एक्सप्रेस के प्रेसिडेंशियल सुईट में सफर करेंगे। इसी ट्रेन से राष्ट्रपति अयोध्या जाएंगे और वापस भी लौटेंगे। शुक्रवार को प्रेसिडेंशियल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे बोर्ड ने महाराजा एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है। यह रैक दिल्ली से लखनऊ खाली आएगा। यहां से राष्ट्रपति अयोध्या रामलला के दर्शन को जाएंगे।

रेलवे बोर्ड के मुताबिक महाराजा एक्सप्रेस के रैक को तैयार किया जा रहा है। इसे दो इंजनों के साथ लखनऊ भेजा जाएगा। लखनऊ में भी स्टेशन पर इसके फिटनेस की जांच की जाएगी।

राष्ट्रपति आगमन के पहले लखनऊ से अयोध्या के बीच रेल पटरियों का अल्ट्रासोनिक टेस्ट होगा। लखनऊ से अयोध्या तक ट्रैक रिकार्डिंग कार के जरिए पटरियों के भीतर के हालात को परखेंगे। जिसकी जांच होने के दौरान जो भी खामियां मिलेंगी उसे सप्ताह भर में मरम्मत करके दूर किया जाएगा। इससे आने वाले दिनों में लखनऊ से अयोध्या के बीच जहां ट्रेनों की रफ्तार बढ़ेगी, वहीं ट्रेन का सफर भी सुरक्षित होगा।


Next Story