राष्ट्रीय

Maharashtra News Hindi : ठाणे की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग, 4 की मौत, 30 लोग घायल

Special Coverage Desk Editor
23 May 2024 7:41 PM IST
Maharashtra News Hindi : ठाणे की एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण आग, 4 की मौत, 30 लोग घायल
x
Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के ठाणे में एक फैक्ट्री का बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई. इस आग में आसपास की इमारत भी चपेट में आ गईं. इमारत के बाहर खड़े वाहनों को काफी नुकसान हुआ है.

Maharashtra Fire: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक केमिकल फैक्ट्री में आग की खबर सामने आई है. इस फैक्ट्री के अंदर बॉयलर फटने के कारण भीषण धमाका हुआ. इसकी गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. धमाके और आग में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 30 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. इस दौरान कई लोगों के फैक्ट्री के अंदर फंसे होने की आशंका जताई गई है. यह धमाका ठाणे के एमआईडीसी इलाके के फेज 2 में स्थित ओमेगा कैमिकल फैक्ट्री में हुआ. इस दौरान कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर काम कर रहे थे. बॉयलर तकनीकी खराबी की वजह से फट गया. इसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. इस दौरान सूचना मिलते ही दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गई.

मौके पर 4 दमकल गाड़ियां पहुंचीं

आग की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दमकल की चार गाड़ियां घटनास्थल पर भेजीं. इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. फैक्ट्री से निकलने वाला धुआं कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया. इसे देखकर कई लोग इमारात के बाहर एकत्र हो गए. पुलिस ने यहां एकत्र लोगों को सुरक्षा कारणों की वजह से हटा दिया.

अभी भी हो रहे विस्फोट

ठाणे की ओमेगा फैक्ट्री के भीतर अभी भी धमाके की आवाजें आ रही हैं. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हैं. फैक्ट्री के अंदर कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका बनी हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि धमाका इतना भयानक था कि फैक्ट्री के बाहर रखे वाहनों और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है.

जानें क्या बोले डिप्टी सीएम

इस बीच डिप्टी सीएम फडणवीस ने मामले को लेकर कहा कि बॉयलर ब्लास्ट में अब तक 4 लोगों के मौत की खबर है. वहीं 30 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. यहां पर अंदर फंसे लोगों को बचाने का प्रयास हो रहा है. इसे लेकर डिप्टी सीएम ने प्रशासन से बातचीत की है. बचाव अभियान को तेज करने की बात हो रही है. मौके पर एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और दमकल की बचाव टीमें पहुंच चुकी हैं. आग को बुझाने का प्रयास हो रहा है. इसके साथ बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story