बापू आज भी सबसे ताकतवर लोग मजबूरी में आपको शीश नवाते है, इन्हें आज सीख जरुर देना
आज राष्ट्र पिता बापूजी का जन्मदिन है ।सादर नमन बापू!आपको को याद करने का विशेष दिन है। आज ही आपके अनन्य अनुयायी यशस्वी लाल बहादुर शास्त्री का भी जन्मदिन है। सादर नमन!इस धरती के बेमिसाल लाल! साल दर साल आपकी समाधि पर हम मेला देखते हैं। बड़े बड़े नेता भारी सुरक्षा के बीच श्रद्धांजलि देने की रस्म निभाते हैं। चमकदार फोटोशूट होता है। मीडिया की सुर्खियां बनती हैं।
जो पहले सत्ता में थे,उन्होंने बापू !आपके नाम पर सब धतकर्म किये। लोगों को गांधी वाद का पाठ पढ़ाया। लेकिन असल जीवन में उन्होंने गांधीगीरी नहीं, उठाईगीरी ज्यादा की। वो भी आपका माला जपकर। जो अब सत्ता में हैं बापू !वो और क्रूर उठायीगीर हैं । ये टीका लगाकर लूटते हैं। ईमानदारी और राष्ट्र वाद की दुहाई देते हैं। आप ईश्वर अल्लाह की टेर लगाते थे। ये अलगाववादी तत्व सांप्रदायिक तनाव में देश की एकता ढूंढ़ने का स्वांग करते हैं।
तुम्हारे अल्लाह को एकदम खारिज करते हैं। क्योंकि वो इनके सियासी ऐजेंडे में आड़े आते हैं। . . बापू आपने आम आदमी खातिर शूट उतारकर लंगोटी लगा ली थी। इसी लंगोटी में अमर हो गये। लेकिन ये मजबूरी में आपका नाम लेते हैं। सो आपके बताए रास्ते से इनका क्या वास्ता ? फिर भी तुम्हारी ताकत के चलते, इन्हें भी शीश नवाने आना ही पड़ता है। आपके दर। आज ये भी आ रहे हैं।बापू!देर नहीं हुई।
इन्हें एक बार फिर अपनी समझाइश देना। शायद पाषाण भी पिघल जाए!बापू !अब पीर पर्वत सी हो गयी है। सारे रास्ते फिलहाल बंद हैं। बेटियां अपनी लाज नहीं बचा पा रहीं हैं। कभी हाथरस तो कभी दिल्ली में इनकी चीत्कारें उठती हैं। ये सिलसिला और भयंकर होता जा रहा है। बेशर्मी इतनी कि ये इसे अपना रामराज बताते हैं। तुम्हारे कृपालु राम जी !को भी छीन लिया गया है। उन्हें नफरत का हथियार बनाया गया है।
इस पाप में बापू हम भी गुनहगार हैं। क्योंकि हमने प्रतिकार में आपकी गांधीगीरी भी नहीं अपनाई। केवल ट्वीट किये। दिखावे के लिए।मुझे भी माफ न करना बापू!अकेले नाथूराम गोडसे से ही आपका हत्यारा नहीं है। गोडसे डीएनए वाले सत्ता में हैं। ये गोडसे को भी अपना हीरो मानते हैंऔर दिखावे के लिए आपको भी। आपके राम! को भी सरे बाजार बेच रहे हैं। हम चुपचाप देख रहे हैं बापू!आपके अंतिम शब्द थे । हे राम!आज हम यही कह सकते हैं हे बापू!