राष्ट्रीय

मशहूर लेखिका और कथाकार मन्नू भंडारी का निधन

Arun Mishra
15 Nov 2021 9:08 AM
मशहूर लेखिका और कथाकार मन्नू भंडारी का निधन
x
उनकी लिखी एक कहानी 'यही सच है' पर बासु चैटर्जी ने 1974 में 'रजनीगंधा' फिल्म भी बनाई.

हिंदी की मशहूर लेखिका और कथाकार मन्नू भंडारी का निधन हो गया है. वह 90 साल की थी. उन्होंने तमाम बेहतरीन कहानियां और उपन्यास लिखे. उनकी लिखी एक कहानी 'यही सच है' पर बासु चैटर्जी ने 1974 में 'रजनीगंधा' फिल्म भी बनाई. मन्नू भंडारी जी को 'स्पेशल कवरेज न्यूज़' की तरफ से श्रद्धांजलि.

Next Story