
राष्ट्रीय
जम्मू-कश्मीर के राजौरी की माव्या सूडान बनीं वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलट
Arun Mishra
21 Jun 2021 7:10 AM IST

x
भारतीय वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव जम्मू-कश्मीर की निवासी माव्या सूडान को मिला है
राजौरी : भारतीय वायुसेना में पहली महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव जम्मू-कश्मीर की निवासी माव्या सूडान को मिला है. पहली महिला फाइटर पायलट बनने पर जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने ट्वीट कर बधाई दी है. साथ ही कहा है कि इस उपलब्धि ने लाखों बेटियों के सपनों को पंख दिये हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा की सीमा तहसील के लम्बेरी गांव की निवासी माव्या सूडान ने फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में भारतीय वायुसेना में कमीशन किया है. माव्या भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में शामिल होनेवाली राजौरी की 12वीं और पहली महिला अधिकारी बन गयी हैं.
Mawya Sudan becomes first woman fighter pilot in IAF from J-K's Rajouri
— ANI Digital (@ani_digital) June 20, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/d16tYlOKrZ pic.twitter.com/5ktZgqJ67B
Next Story