बसपा सुप्रीमो मायावती की मां का निधन, 92 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहन कु. मायावती जी की पूज्य माता श्रीमती रामरती जी का इलाज के दौरान आज अस्पताल में हृदय गति रूकने से स्वर्गवास हो गया है। वे लगभग 92 वर्ष की थीं। वे बहुत ही नेक व विशुद्ध परिवारिक महिला थीं तथा अपने सभी बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने हमेशा बड़ी मेहनत व लगन से काम किया। अपने आखिरी समय तक वे परिवार के बीच ही रहीं तथा सभी लोगों के लिए शक्ति व प्रेरणा की स्रोत बनी रहीं। यह दुःखद खबर मिलते ही बहन कुमारी मायावती जी अपनी माता जी के अन्तिम दर्शन करने, 3 त्यागराज मार्ग, नई दिल्ली पहुँच रहीं हैं।
बहुजन समाज पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों की ओर से यही प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शान्ति तथा शोक संतृप्त परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उनका अन्तिम संस्कार बहन जी के दिल्ली पहुँचने व परिवार के एकत्र होने पर कल किया जायेगा।
बहनजी के पिता श्री प्रभूदयाल जी का भी निधन लगभग एक साल पहले 95 वर्ष की उम्र में 19 नवम्बर सन् 2020 में हो गया था।