मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने डॉ. प्रज्ञा संग रचाई शादी, आशीर्वाद देने पहुंचीं बुआ Mayawati, देखिए- तस्वीरें
यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। आकाश आनंद ने बसपा के ही नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा से शादी की है, जो पेशे से डॉक्टर हैं। इस हाईप्रोफाइल शादी में करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। गुरुग्राम में हुए आयोजन में बसपा प्रमुख मायावती, करीबी रिश्तेदार और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए।
इस शादी में बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी शिरकत की और दूल्हे आकाश और दुल्हन प्रज्ञा को आशीर्वाद दिया। इस दौरान शादी में आए मेहमान उनके साथ फोटो भी क्लिक कराते हुए हुए दिखे। स्टेज पर जाकर परिवारीजनों और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
मायावती ने भतीजे की शादी के खुशी के मौके पर गुलाबी रंग के कपड़े पहन रखे थे। आमतौर पर वह क्रीम कलर के सूट-सलवार में ही नजर आती रही हैं। गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास ए-डाट कन्वेंशन में हुई इस शादी में बहुत ज्यादा लोगों का जमावड़ा नहीं था, लेकिन बसपा के प्रमुख लोगों को जरूर बुलाया गया था।