किसान आंदोलन के समर्थन में उतरीं बसपा सुप्रीमो मायावती, जानें- भारत बंद के समर्थन में कौन सी पार्टियां
लखनऊ : किसान आंदोलन को दस दिन से ज्यादा हो गये हैं. अब राजनीतिक दल भी उनके समर्थन में खड़े दिखाई दे रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी इस आंदोलन के पक्ष में अपनी बात कही है. पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कृषि से जुड़े तीन नये कानून को लेकर किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं, हमारी पार्टी इनका समर्थन करती है. वहीं, आठ दिसंबर को किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये भारत बंद को भी बसपा सुप्रीमो ने अपना समर्थन दिया.
मायावती की केंद्र सरकार से अपील
साथ ही मायावती ने ट्वीट करते हुये केंद्र सरकार से किसानों की मांग मानने की अपील भी की. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ''कृषि से सम्बंधित तीन नये कानूनों की वापसी को लेकर पूरे देश भर में किसान आन्दोलित हैं व उनके संगठनों ने दिनांक 8 दिसम्बर को ''भारत बंद'' का जो एलान किया है, बी.एस.पी उसका समर्थन करती है. साथ ही, केन्द्र से किसानों की माँगों को मानने की भी पुनः अपील''.
किसने किया समर्थन
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी, द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के प्रमुख एम के स्टालिन तथा गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला समेत प्रमुख विपक्षी नेताओं ने रविवार को एक संयुक्त बयान जारी कर किसान संगठनों द्वारा बुलाये गये 'भारत बंद' का समर्थन किया और केंद्र पर प्रदर्शनकारियों की वैध मांगों को मानने के लिये दबाव बनाया।
भारत बंद के समर्थन में प्रमुख दल
-कांग्रेस
-लेफ्ट पार्टियां (CPM, CPI व अन्य)
-द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (DMK)
-आम आदमी पार्टी (AAP)
-तृणमूल कांग्रेस (TMC)
-समाजवादी पार्टी (SP)
-तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS)
-राष्ट्रीय जनता दल (RJD)
-शिरोमणि अकाली दल (SAD)
-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP)
-गुपकार गठबंधन
-ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM)
किसान आंदोलन के साथ खड़े हैं ये संगठन
-ऑल इंडिया किसान संघर्ष कोऑर्डिनेशन कमिटी (AIKSCC)
-ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (AITUC)
-इंडियन नैशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC)
-हिंद मजदूर सभा (HMS)
-ऑल इंडिया यूनाइटेड ट्रेड यूनियन सेंटर (AIUTUC)
-सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस (CITU)
-ट्रेड यूनियन कोऑर्डिनेशन सेंटर (TUCC)
-ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉयीज असोसिएशन (AIBEA)
-ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स असोसिएशन (AIBOA)
-इंडियन नैशनल बैंक ऑफिसर्स कांग्रेस (INBOC)