राष्ट्रीय

Meerut Accident: मोबाइल ब्लास्ट से मकान में भड़की आग, एक ही परिवार से 4 लोग जिंदा जले

Special Coverage Desk Editor
25 March 2024 4:22 PM IST
Meerut Accident: मोबाइल ब्लास्ट से मकान में भड़की आग, एक ही परिवार से 4 लोग जिंदा जले
x
Meerut Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां, एक मोबाइल फोन में धमाके के बाद घर में आग लग गई। इस दौरान चार मासूम बच्चों की मौत हो गई है।

Meerut Accident: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। जहां, एक मोबाइल फोन में धमाके के बाद घर में आग लग गई। इस दौरान चार मासूम बच्चों की मौत हो गई है। घटना के वक्त बच्चों को बचाने की कोशिश में उनके माता-पिता भी झुलस गए। बच्चों का अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल हादसे में झुलसे माता-पिता का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

क्या है पूरा मामला

यह हादसा अस्पताल मेरठ के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी का है। घर में शनिवार देर रात पूरा परिवार मौजदू था। उसी समय परिवार के किसी व्यक्ति ने फोन चार्ज पर लगाया। थोड़ी देर बाद मोबाइल फोन में जोरदार ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से कुछ ही सेकंड्स में पूरे घर में आग की लपटें फैल गई। घर के अंदर किसी को कुछ सोचने-समझने का मौका नहीं मिला और सभी झुलस गए। ऐसा कहा जा रहा है कि मोबाइल के चार्जर में शॉर्ट सर्किट हुआ था।

धीरे-धीरे आग घर में लगे पर्दों और बेडशीट तक फैल गई। जब तक माता-पिता और बच्चों को कुछ समझ पाते तब तक काफी देर हो चुकी थी। जैसे-तैसे बच्चों और माता-पिता को आग की लपटों से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के समय एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों में 12 साल की सारिका, 8 साल की निहारिका, 6 साल का गोलू और 5 साल का कल्लू शामिल है।

खबर के अनुसार, मेडिकल हॉस्पिटल में पूरे परिवार को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान एक-एक करके चारों बच्चों की मौत हो गई। फिलहाल पिता जॉनी की हालत खतरे से बहार बताई जा रही है। लेकिन माता बबीता की हालत अभी भी गंभीर है। इसी वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में रेफर किया गया है।पिता जॉनी के जानकारी के अनुसार, मोबाइल चार्ज पर लगा हुआ था और उसी वक्त निहारिका, गोलू और कालू मोबाइल में गेम खेल रहे थे।

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story