राष्ट्रीय

अम्फान तूफान पर मौसम विभाग और NDRF ने जानकारी

Shiv Kumar Mishra
18 May 2020 9:05 PM IST
अम्फान तूफान पर मौसम विभाग और NDRF ने जानकारी
x

देश भर में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्र ने चक्रवाती तूफान अम्फान का रूप ले लिया है. अगले 24 घंटों के भीतर इसके और खतरनाक होने की संभावना है, तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है.

अम्फान तूफान पर मौसम विभाग और NDRF की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है. डीजी मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह काफी गंभीर चक्रवात है, इससे काफी नुकसान की संभावना है. पश्चिम बंगाल के साउथ और नॉर्थ 24 परगना के इलाके में काफी असर होने का अनुमान है. कोलकाता, हुबली, हावड़ा आदि इलाकों में तूफान का काफी असर रहेगा.


Next Story