राष्ट्रीय

कांग्रेस के एक ही झटके में बीजेपी चारो खाने चित्त, उड़ गई सबकी हवाइयां

Special Coverage News
25 March 2019 4:39 PM GMT
कांग्रेस के एक ही झटके में बीजेपी चारो खाने चित्त, उड़ गई सबकी हवाइयां
x
राहुल गांधी ने यहां तक कहा, 'मैं इस देश में कोई महात्मा नहीं बनना चाहता, मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि इस देश में गरीबों को भी महसूस हो कि उनकी इज्जत हो रही है.'

कांग्रेस की बीजेपी हर मामले में बैकफुट पर छोडती हुई नजर आ रही थी. लेकिन यकायक कांग्रेस ने जो दांव खेला है उसका तोड़ अब बीजेपी के पास नहीं है. इसी तरह राहुल गाँधी ने तीन राज्यों में किसानो के कर्ज मांफी की बात करके चुनाव का पलड़ा पलट दिया था. जबकि बीजेपी उनकी मजाक बनाती रही. कांग्रेस इस बार बीजेपी की खटिया खड़ी करने के उद्देश्य से कुछ भी करने को तैयार है जबकि बीजेपी कांग्रेस को हर मुद्दे पर घेरती नजर आ रही है.


कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए गरीब परिवारों को साल का 72 हजार रुपये देने की घोषणा की है. राहुल गांधी ने दिल्ली में एक प्रेसवार्ता में इसका ऐलान किया. राहुल गांधी के मुताबिक देश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद देश के 20 फीसदी गरीब परिवारों को सरकार उनके खाते में पैसा जमा करेगी. राहुल का दावा है कि उनकी सरकार इस तरह से देश से गरीबी को मिटा देगी.


इससे पहले राहुल गांधी ने तीन राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में किसानों से ऋण माफी का वादा किया था और किसानों की फसल का उचित दाम व फूड प्रोसेसिंग प्लांट खोलने का वादा किया था. जिसमें कि कांग्रेस की सरकार बनने के तुरंत बाद ही किसानों के ऋण माफ कर दिया गया. छत्तीसगढ़ में सरकार ने धान का समर्थन मूल्य बढ़ाते हुए किसानों से 2500 रुपये में धान की खरीदी की.


आइए जानते हैं राहुल गांधी ने और क्या-क्या कहा-

-राहुल गांधी ने कहा, 'पिछले पांच साल में हिंदुस्तान ने काफी मुश्किलें सहीं. हम अब गरीबों को न्याय देने जा रहे हैं. मिनिमम इनकम स्कीम की डिटेल्स गर्व के साथ साझा करना चाहता हूं.'

-उन्होंने कहा, ' मोदी सरकार ने 5 साल तक गरीबों को बस छला है. हम हिन्दुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे. कांग्रेस देश के गरीबों को न्याय दिलाएगी.'

-राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान की गरीबी पर हमने फाइनल वार किया है. अगर सरकार अमीरों को पैसा दे सकती है, तो फिर कांग्रेस गरीबों को भी पैसा दे सकती है.'

-उन्होंने कहा, 'याद रखिए मैंने 10 दिन में कर्जा माफ का वादा किया था और पूरा किया. अब कहता हूं कि अगर चुनाव बाद हमारी सरकार बनी तो 20% सबसे गरीब परिवारों को साल के 72 हजार रुपए मिलेंगे. सारी कैलकुलेशन हो गई है. इसके लिए लगने वाले पैसे का भी हमने हिसाब कर लिया है.'

-राहुल गांधी ने कहा, 'आप लोग हैरान लग रहे हो आज, शॉक लग रहे हो कि कैसे होगा? मैं आपको याद करना चाहता हूं कि इस देश में हर रोज आपसे चोरी हो रही है. किसानों को 3 रुपए हर रोज देने का वादा नरेंद्र मोदी सरकार ने किया और ताली बजी. हम आपको न्याय देने जा रहे हैं. नंबर याद रखिए. 20% गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना देने जा रहे हैं. 5 करोड़ फैमिली 25 करोड़ आबादी को डायरेक्ट स्कीम का फायदा मिलेगा.'

-उन्होंने बताया, ये पैसा मिनिमम इनकम गारंटी के तहत मिलेगा. दुनिया के बेहतर इकोनॉमिस्ट से हमने इस पर चर्चा की है. चिदंबरम जी और हमारी जो टीम इस पर काम कर रही है वह आपसे पूरी डिटेल साझा करेगी. यह आर्थिक तौर पर पूरी तरह से संभव है'.

-राहुल गांधी ने कहा, 'आप पूछते हैं कि मिनिमम इनकम गारंटी की लाइन क्या होगी, तो मैं बता दूं कि वो लाइन 6 हजार प्रति महीना है.'

-कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मनरेगा हमारा पहला फेज था, जिसमें हमने गरीबों की मदद के लिए न्यूनतम आय की गारंटी दी. यह योजना का मनरेगा जैसा ही दूसरा फेज होगा, जिसमें 25 करोड़ गरीब लोगों को सीधा फायदा मिलेगा.

इसके साथ ही राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश में दो हिन्दुस्तान बना रहे हैं, एक अनिल अंबानी जैसा और दूसरा गरीबों का. हम देश को नया हिन्दुस्तान बनाएंगे जिसमें अमीर और गरीब दोनों की इज्जत होगी.

राहुल गांधी ने यहां तक कहा, 'मैं इस देश में कोई महात्मा नहीं बनना चाहता, मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि इस देश में गरीबों को भी महसूस हो कि उनकी इज्जत हो रही है.'

Next Story