राष्ट्रीय

Miss World 2024 Finale: मुंबई में 27 साल बाद आज होगा मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले, भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं सिनी शेट्टी, यहां देखें लाइव

Special Coverage Desk Editor
9 March 2024 4:06 PM IST
Miss World 2024 Finale: मुंबई में 27 साल बाद आज होगा मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले, भारत को रिप्रेजेंट कर रही हैं सिनी शेट्टी, यहां देखें लाइव
x
Miss World 2024 Finale:मिस वर्ल्ड 2023 का फिनाले आज (9 मार्च 2024) मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगा. इसमें फेमिना मिस इंडिया 2022 की विनर सिनी शेट्टी भारत को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं. ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा आप सोनी लिव पर शाम 7.30 बजे से इस प्रतियोगिता को लाइव देख सकते हैं.

Miss World 2024 Grand Finale: करीब 27 साल बाद भारत मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले (Miss World Grand Finale) की मेजबानी कर रहा है. मिस वर्ल्ड 2023 का फिनाले आज (9 मार्च 2024) मुंबई (Mumbai) के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर (Jio World Convention Center) में होगा. इसमें फेमिना मिस इंडिया 2022 (Femina Miss India 2022) की विनर सिनी शेट्टी (Sini Shetty) भारत को रिप्रेजेंट करने जा रही हैं. मिस वर्ल्ड दुनिया का सबसे बड़ा ब्यूटी पेजेंट है, जिसे दुनिया भर के फैंस काफी पसंद करते हैं और इसके फिनाले को लेकर बहुत दिनों से भारत में बज बना हुआ है. 27 साल बाद भारत में आयोजित हो रहे इस ब्यूटी पेजेंट के ग्रैंड फिनाले में आखिर किस देश को ताज मिलेगा इसका फैसला आज हो जाएगा. आइए जानते हैं मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले को कब और कहां लाइव देख सकते हैं.

मिस वर्ल्ड 2024 का आयोजन 27 साल बाद भारत में हो रहा है, इससे पहले भारत में इसका आयोजन साल 1996 में हुआ था. मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले 9 मार्च 2024, शनिवार शाम को 7.30 बजे से शुरु होगा. इस साल इस प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले का आयोजन मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में हो रहा है. इस दौरान पिछले कॉन्टेस्ट की विनर रहीं पोलैंड की कैरोलिना बिलावस्का इस साल के विजेता के सिर पर ताज सजाएंगी.

यहां देखें लाइव

अगर आप घर बैठे मिस वर्ल्ड ग्रैंड फिनाले को लाइव देखना चाहते हैं तो यह मुमकिन है. आप मिस वर्ल्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.missworld.com पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप सोनी लिव पर शाम 7.30 बजे से इस प्रतियोगिता को लाइव देख सकते हैं

सिनी शेट्टी कर रही हैं भारत को रिप्रेजेंट

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर्नाटक की रहने वाली सिनी शेट्टी कर रही हैं, जिन्हें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 का ताज पहनाया गया था. एक महीने तक चलने वाले इस ब्यूटी पेजेंट के दौरान सिनी ने भारत की सुंदरता और संस्कृति का उत्साहपूर्वक प्रदर्शन किया. अपने डिजाइनर आउटफिट्स के साथ उन्होंने देश की समृद्ध विरासत को उजागर किया, जिसमें सुरुचिपूर्ण इंडो-वेस्टर्न परिधानों से लेकर ग्लैमरस गाउन, आकर्षक साड़ियां और शानदार लहंगे शामिल थे.


इन सितारों का दिखेगा जलवा

इस बार भारत में इस ग्रैंड कॉन्टेस्ट का फिनाले हो रहा है, जिसे देश के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर होस्ट करते हुए नजर आएंगे. भारत के कई बड़े शोज़ और इवेंट्स को होस्ट करने वाले करण जौहर अब इस इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट को होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. इसके अलावा इसमें कई भारतीय कलाकारों का जलवा देखने को मिलेगा. इस ग्रैंड फिनाले इवेंट में टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और शान जैसे कई स्टार्स परफॉर्म करने वाले हैं.

जज पैनल में दिखेंगी ये दिग्गज हस्तियां

मिस वर्ल्ड ब्यूटी पेजेंट के ग्रैंड फिनाले के इस शानदार आयोजन में जज पैनल में अलग-अलग फील्ड की कई दिग्गज हस्तियां नजर आने वाली हैं. इन दिग्गज हस्तियों में क्रिकेटर हरभजन सिंह, फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला, सोशल वर्कर अमृता फडणवीस, मिस वर्ल्ड ऑर्गेनाइजेशन की सीईओ जिया मोर्ले, एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और कृति सेनन जैसे सेलेब्रिटीज के नाम शामिल हैं.

Special Coverage Desk Editor

Special Coverage Desk Editor

    Next Story