राष्ट्रीय

मुंबई में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश के गुमशुदगी के लगे पोस्टर, पता बताने वाले को बतौर इनाम मिलेगा 'मुर्गी'

Sakshi
31 Dec 2021 8:47 PM IST
मुंबई में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे के बेटे नीतेश के गुमशुदगी के लगे पोस्टर, पता बताने वाले को बतौर इनाम मिलेगा मुर्गी
x
पीएम मोदी के कैबिनेट में शामिल मंत्री और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नारायण राणे ( Narayan Rane) के बेटे और विधायक नितेश राणे ( Nitesh Rane) के गुमशुदा होने के पोस्टर लगा दिए गए हैं...

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली और गजब की खबर सामने आई है। पीएम मोदी के कैबिनेट में शामिल मंत्री और महाराष्ट्र के कद्दावर नेता नारायण राणे ( Narayan Rane) के बेटे और विधायक नितेश राणे ( Nitesh Rane) के गुमशुदा होने के पोस्टर लगा दिए गए हैं। पोस्ट सामने आने के बाद से लोगों की ये मसला चर्चा का विषय बना हुआ है। कथित तौर पर यह आपत्तिजनक पोस्टर्स शिवसेना (Shivsena) की करतूत है। इससे शिवसेना और नितेश राणे के बीच तनाव और बढ़ सकता है।

चौंकाने वाली बात यह है कि पोस्टर में इस बात का जिक्र है कि नीतेश की जानकारी देने वाले को इनाम में मुर्गी दिया जाएगा। बीजेपी विधायक नितेश राणे की गुमशुदगी को लेकर मुंबई के गिरगांव और चर्चगेट समेत विभिन्न इलाकों में लगे पोस्टर्स में लिखा है — गुमशुदा है, नाम - नितेश राणे, लंबाई - डेढ़ फीट, रंग - गोरा, पहचान -आं खे नेपालियों की तरह, कम बुद्धि वाला, जानकारी देने वाले को बतौर इनाम एक मुर्गी दी जाएगी। यह मामला प्रकाश में आने के बाद मुबई पुलिस ने इन पोस्टर्स को निकलवा दिया है। दूसरी तरह पोस्टर में इनाम के तौर पर मुर्गी दिए जाने के पीछे की वजह यह है कि महाराष्ट्र में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नारायण राणे को उनके राजनीतिक विरोधी मुर्गी चोर कहकर उन्हें चिढ़ाते हैं।

मालूम हो कि पिछले कुछ समय से सिंधुदुर्ग जिला बैंक चुनाव के दौरान शिवसेना कार्यकर्ता संतोष परब पर हमले के बाद से नितेश राणे और शिवसेना के बीच आरोप-प्रत्यारोप चरम पर है। इस मामले में संतोष परब ने नितेश राणे पर हमला कराने का आरोप लगाया है। जिसके बाद इस मामले में सेशन कोर्ट ने नितेश राण की एंटीसिपेट्री बेल अर्जी को नामांजूर कर दिया है।

Sakshi

Sakshi

    Next Story