राष्ट्रीय

मोदी कैबिनेट की बैठक में हुए बड़े फैसले, E-Bus सेवा और विश्वकर्मा योजना इन दो बड़ी योजनाओं को मिली मंजूरी

Arun Mishra
16 Aug 2023 5:22 PM IST
मोदी कैबिनेट की बैठक में हुए बड़े फैसले, E-Bus सेवा और विश्वकर्मा योजना इन दो बड़ी योजनाओं को मिली मंजूरी
x

फाइल फोटो 

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं।

नई दिल्ली : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुधवार को आयोजित हुई। इसमें कई अहम फैसले लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, कैबिनेट ने ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन देने के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा’ योजना को मंजूरी दी है। इसके साथ ही पीएम ई-बस सेवा को भी मंजूरी दी गई है। इसके तहत 10000 नई इलेक्ट्रिकल बस मुहैया कराई जाएंगी।

ई-बस सेवा को मंजूरी

मोदी कैबिनेट ने पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी दे दी. 57,613 करोड़ रुपये की पीएम ई-बस सेवा के तहत 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. इन बसों का ट्रायल देश के 100 शहरों में होगा. इन 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार मुहैया कराएगी. बाकी की धनराशि राज्य सरकारें उपलब्ध कराएंगी .

जानकारी के अनुसार, शहरों का चुनाव ‘चैलेंज मेथड’ से किया जाएगा। इसके तहत पुरानी बसों के स्क्रैप के लिए अतिरिक्त बसें शहरों को दी जाएगी। ये योजना दस साल तक चलेगी। शहरों में ग्रीन मोबिलिटी को इससे बढ़ावा मिलेगा। केंद्र और राज्य सरकार दोनों इसके लिए पैसा देंगे। इसमें 20000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार वहन करेगी, बाकी का पैसा राज्यों को खर्च करना पड़ेगा।

‘पीएम विश्वकर्मा’ के तहत मिलेगा रियायती लोन

‘पीएम विश्वकर्मा’ के तहत ग्रामीण और शहरी भारत के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को समर्थन दिया जाएगा। इस योजना के तहत 13,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सरकार शिल्पकारों के लिए पहले चरण में 1 लाख रुपये और दूसरे चरण में 2 लाख रुपये तक का रियायती लोन देगी। विश्वकर्मा योजना के तहत लगभग 30 लाख परिवारों को सहायता मिलेगी। बता दें कि इस योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान की थी।

Next Story