राष्ट्रीय

तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम मोदी का पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी

Special Coverage News
10 Jun 2024 12:55 PM IST
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पीएम मोदी का पहला फैसला, किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त की जारी
x
प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पीएम किसान निधि योजना की 17वीं किस्त मंजूर की, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका पहला कदम है. प्रधानमंत्री पद की शपथ के लगभग 16 घंटे बाद उन्होंने इस कार्यकाल की अपनी पहली फाइल पर हस्ताक्षर किए हैं. पीएम मोदी ने सोमवार को विधिवत तरीके से प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला. उन्होंने कार्यभार संभालते ही पीएम किसान निधि सम्मान योजना से जुड़ी फाइल पर साइन किए.

पीएम किसान निधि सम्मान योजना की 17वीं किस्त से जुड़ी फाइल को हरी झंडी दी गई है. इसके तहत लगभग 20 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे, जिससे देश के 9.3 करोड़ किसानों को लाभ होगा. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमारी सरकार किसान कल्याण के प्रति पूरी तरह से समर्पित है. इसलिए ये वाजिब था कि पहली फाइल जिस पर साइन किया जाना है, वह किसानों के कल्याण से जुड़ी हुई हो. हम आने वाले समय में किसानों के लिए और कृषि सेक्टर के लिए अधिक से अधिक काम करना चाहते हैं.



Next Story