
अंतिम सफर पर अटल जी : अटल जी के अंतिम दर्शन में मोहन भगवत और राहुल गाँधी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली : भारत रत्न और तीन बार के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय ले जाया जा रहा है . इससे पहले, उनके पार्थिव शरीर को गुरुवार शाम को एम्स से अंतिम दर्शन के लिए कृष्ण मेनन मार्ग स्थित उनके आवास पर रखा गया था. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शुक्रवार सुबह श्रद्धांजलि देने पहुंचे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेता कल शाम से अब तक श्रद्धांजलि देने पहुंचे. भाजपा मुख्यालय से दोपहर 1 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी, जो राजघाट स्थित राष्ट्रीय स्मृति स्थल तक जाएगी.
- अटलजी ने गुरुवार शाम 5.05 बजे एम्स में अंतिम सांस ली
- 60 दिन तक वेंटीलेटर पर रहे पूर्व प्रधानमंत्री
- अटलजी के निधन पर 7 दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा